क्या होने से क्या होता है ,ये बातो से भी इश्क़ होता है क्या ?
न जाने को जानकर जान देगा ,बेजान से भी इश्क़ होता है क्या ?
तसली से तकलीफ होती है ! हर बार तकरार से भी इश्क़ होता है क्या ?
मालूम, तुजे ना होगा इश्क़ मुझसे ,फिर भी तुज से ही इश्क़ होगा क्या ?
रहने दे मुज को मेरे साथ ,अकेला इश्क़ अकेला होगा क्या ?
यकीन है बहोत रोओगे यकीन से ,ह्रदय नही होगा अवनी पर फिर होगा क्या ?
" हृदय "