कविता ..
आज की प्रतियोगिता
# भावुकता ।
भावुकता विवेक हर लेती ।
सुजबुझ को खत्म करती ।।
बुद्धि का विनाश करती ।
भावुकता में सोचने समझने की बुद्धि नष्ट होती ।।
भावुक आदमी बहक जाता ।
भावुकता स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं होती ।।
भावुकता हृदय को कोमल बनाती ।
भावुक दिल कुछ भी कर लेता ।।
भावुक में मानव अंधा हो जाता ।
भावुक होना अच्छा नहीं होता ।।
बृजमोहन रणा ,कश्यप ,अमदाबाद ।