हमारी भारतीय क्रिकेट का भूतपूर्व बैट्समैन और टीम का कैप्टन
सचीन तेडुडकरने क्या कहा।
आज एक न्यूज चैनल पर इन्टरव्यू में कहा है कि आज हमारा भारत देश संपूर्ण लोकडाउन है।
फिर भी लोग अपने घर पर नहीं बैठते और रास्ते पर चले जाते हैं साथ साथ छोटे बच्चे भी अपने बोल बेट लेके घर से नजदीक कोइ मैदान में क्रिकेट खेलने चल पडते है जैसे ये छुट्टियों का माहोल हो।
इन सबको मै एक बात कहना चाहता हूँ कि अपने देश के प्रधान मंत्री की बात जरुर माने ये कोरोना वायरस बहोत भयंकर है इसलिए सब अपने अपने घरों मे रहे बहार बिलकुल मत निकले अगर आप अपने प्रधान मंत्री की बात नहीं मानोगे तो आपको ये वायरस की बिमारी जल्द हो सकती है बाद मे ये बिमारी अपने परिवार को भी हो सकती है और अंतमे पुरा भारत देश मे फैल सकती हैं।
इसीलिए आप इस वाइरसे बचो, अपने परिवार को भी बचावो, फिर देश अपने आप ये बिमारी से मुक्त हो जायेगा।
जब ये बात सचीन तेडुडकर न्यूज चैनल पर कर रहे थे तो सचमुच उनकी आँखों मे से आँसु निकलते थे।
आप सलामत तो आपका परिवार भी सलामत।
ये समस्या को जरा गोर से समझो और जल्द ही उसे पालन करें।