तुं अभी बच्चा नही,तुं अभी कच्चा नही
बाहर मत नीकल रे सच में बाव आया
तुं खूद मरेगा,दुसरो को भी मरवायेगा
बाहर मत नीकल रे सच में बाव आया
तुं बडा आलसी हे, सब मुझे पता है
घर पे ही रहेने का,सच में बाव आया
तूं,मास्क तो पहन रे, मेरी बात सुन रे
वो तेरा बाप नहीं,सच में बाव आया
तुं नहीं सूधरेगा,तुं हाथ नहीं धोयेंगा
तुं जान धो बेठेंगां,सच में बाव आया
अभी नहीं सुधरा तुं नजदिक जाता है
दूरियां बना,वरना बाप चीपक जावेंगा
तेरा गला फाडेगा,फिर तुझे खायेंगा
फेफडा निकाल के,सच में बाव आया
घर में सभी का प्यारा तुं,जब तुं मरेगा
फेक देगें तुझे,कोई टच कर नही पायेगा
येतो मेरा माही रे! देश उसे बडा प्यारा रे
घर पे रहने का करोना नामक बाव आया
पवार महेन्द्र
२८/०३/२०२०