गर्व के पल
देश की अखण्डता, एकता ने
जनता कर्फ्यू को,
किया है स्वीकार
हृदय तल से!
करतल ध्वनि के बीच,
हुआ जो शंखनाद
बच्चों का जोश देख
पलकें भी नम हुईं ज़रा
सब साथ हैं तो
कोई मुश्किल कहाँ
ये विश्वास है
अपने अपनों के लिये,
हमेशा यूँ ही साथ रहें
जय हिंद, जय भारत !!!
...
© सीमा 'सदा'
#जनता -कर्फ्यू