॥ॐ शं शनैश्चराय नमः ।।
॥ॐ शं शनैश्वराय नमः ।।
॥ॐ शं शनेश्वराय नमः ।।
➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️
खुशहाल और प्रसन्न रहने के
शनिवार उपाय ब्रह्मदत्त
शनिदेव के शनिवार उपाय ब्रह्मदत्त
-कर्जदार होने पर इस उपाय को अपनाएं और
अपना संपूर्ण जीवन खुशी में व्यतीत करें ब्रह्मदत्त
शनिवार के दिन किसी मंदिर में चढ़ा हुआ तेल
घर पर लाओ। उस तेल से अपने घर का चिराग
जलाओ। पहले दिन आमंत्रित करके आओ।
अपने मन में कहो कि हे देव मैं बहुत परेशान हो
गया है। मेरे घर चलिए और मुझे कर्ज से मुक्त
कर दीजिए। फिर शनिवार के दिन पति पत्नी
दोनों जाकर तेल ले आओ और उस तेल से पांच
शनिवार घर में चिराग लगाओ आप कर्ज से
मुक्त भी हो जाओगे और आपको कर्ज लेने वाले
भी परेशान नहीं करेंगे, सफलता हमेशा आप के
कदम चूमे व आप सभी सदेव स्वस्थ रहे-संपत्र
रहे इसी कामना के साथ, ॐ-शान्ति...
आशा है आप संपूर्ण उपाय को समझ चुके हैं
इसेभली-भांति उपयोग में लाए और अपने जीवन
में नई खुशियां महसूस करें --ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़