इन साईं मंत्रों का करें जप-तप ब्रह्मदत्त
भले ही भगवान मुझे देर से देते हैं,
लेकिन मुझे बाकि लोगों से बेहतर
चीजें ही मिलती हैं..!!
1- ॐ साईं देवाय नमः।
2- ॐ सर्वदेवायरूपाय नमः।
3- ॐ शिर्डी देवाय नमः।
4-____ॐ साईं गुरुवाय नमः।
5- ॐ अजर अमराय नमः।
6- ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो साईं प्रचोदयात
7- ॐ साईं राम।
8- ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा।
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़