मोक्ष का अर्थ है, 'अज्ञान से मुक्ति'। सबसे बड़ा अज्ञान है, 'मोक्ष में अंधविश्वाश'। यदि इस मोक्षरूपी बंधन से छुटकारा मिल जाये, तो बहुत मोक्ष मिल जाएगा।
बेकार लड़ाई -झगड़ा कर रस को विष बनाने से क्या फायदा? जिंदगी में हँसना चाहिए, फँसना नहीं।
यावज्जीवेत् सुखं जीवेत्
रसं पीत्वा रसं वदेत् !
- खट्टर काका