शुभ मंगलवार ब्रह्मदत
श्री आंजनेय स्वामी मन्त्र
ॐ श्री वज्रदेहाय
रामभक्ताय वायुपुत्राय
नमोऽस्तुते
हनुमानजी का श्री आंजनेय स्वामी
मन्त्र नौकरी-पदोन्नति और पढ़ाई से
सम्बंधित समस्याओं से मुक्ति दिलाने
वाला माना गया है। जो विद्यार्थी
प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहें है।
या जिन लोगो को पदोन्नति या
नौकरी से सम्बंधित समस्यायें हों,
उन्हें प्रतिदिन सुबह के समय 11 बार
श्री हनुमानजी के इस मन्त्र का जाप
करना चाहिये। इस मन्त्र के नियमित
जाप से निश्चित रूप से सफलता
प्राप्त होती है।
ब्रह्मदत त्यागी हापुड़