My Touching Poem...!!!
यारों यूँ ही बेवजह सरहदों
पर इल्जाम है बंटवारे का....!!
यहाँ तो इन्सान मुद्दतों से एक
घर 🏘 में भी अलग रहते हैं..!!
मिट्टी के ढाँचे-से इस घर 🏠 में
बिराजमान जो है उससे बे-खबर है..!!
घर के नाम जो था वो अब रहा नहीं,
और जो मौजूद है, किसी को पता नहीं
चूँ ही गिनतीं की साँसों को बेवजह
अंजाम देने को भागते-दौड़ते रहते हैं..!!
न राह न कोई मंज़िल न कोई डगर है
न फ़िराक़-ए-हमराह की भी ख़बर है.!!
न जुस्तजू-ए-परवरदिगारी न बंदगी
न प्रभु-परस्ती न ख़ौफ़-ए-ख़ुदा है..!!
अंजाम से बे-खबर सुनसान-सी राह
पर ख़ौफ़नाक अकेलेपनसे वाबस्ता है
सन्नाटे-सी रातों की तन्हाई के मजबूर
आलम में खुद से ही ख़ौफ़ज़दा-से हैं.!!
✍️🥀🌲🌹🖊🖊🌹🌲🥀✍️