हर इक कदम पर, आहट सी है,
गुदगुदी इतमीनान,आहट सी है;
रोक लेती है, राहें वफ़ा यादगार,
रास्ता ही मंजिल, आहट सी है;
मुझे खोने का डर नहीं, ना पाना,
इतमीनान आपमें, आहट सी है,
नूरानी नजर है झीलमिल सितारा,
चांद पाया भीतर ही,आहट सी है,
आनंद भरे बाजार में, यकीनन वो,
अकेला मिले आपमें, आहट सी है,