अपनी नजर से देखो दुनिया
दूसरों की नजर से क्या देखना
क्योंकि....जो नजर अपनी है वो
दूसरों की कहा ?????
जैसी नजर वैसी दुनिया
जैसी सोच वैसी दुनिया
जैसी हमारी बाते वैसी दुनिया
फिर क्यूं खुद की नजर से ना देखे
हमारी नजरिया अलग ही सही मगर
जरा हट के तो है....क्या कहना दोस्तो ?