🗣MORNING TWEET सम ---भाव जीवनभर जिसने अपने से बड़ो का सम्मान नही किया , ऐसे लोग जब अपने बच्चो को कड़क शब्दो मे बोलते है ' बड़ो का लिहाज़ करना सीखो , तुम में बात करने की तमीज़ ही नही 😡 जीवनभर जिसने स्टेटस के अंहकार में दूसरों को नीचा दिखाया , वही लोग अपने से ऊपर वालो से सेल्फ रिस्पेक्ट की बात करते है .... दुसरो के संस्कारों पर उँगली उठाने वाला खुद क्या है ? ये बात खुद के अलावा कौन जानता है 🤔 ✨कोई भी आपसे तमीज़ से बात करे तो आप भी तमीज़ से बात करना सीखो । ✨सेल्फ रिस्पेक्ट चाहिये तो दूसरों का सम्मान करना सीखो । ✨हर बार दुसरो को मज़ाक बनाने वाले खूद क्या है ? अपने अन्तर्मन से झांकिए ।
हर एक की अपनी निजी जिंदगी है , उसे उनके अपने तरीके से सजाने दीजिए , बार-बार दखलंदाजी करना भी ठीक नही ।
✨रिश्ता रखना ही है तो, सबसे समान भाव रखिये । इसीको शायद फेमिली कहते है । :-मनिषा हाथी 🌹🌹🌹🌹🌹