साहित्यिक शोध संस्था, मुंबई की ओर से NDMC सभागार दिल्ली में 28 फरवरी 2020 को आयोजित कार्यशाला में - मैं हिन्दी हूँ- राष्ट्रभाषा हिन्दी को समर्पित महाकाव्य - का विमोचन विदेश मंत्रालय भारत सरकार, गृह मंत्रालय भारत सरकार, मास्को हिन्दी समिति, अमेरीका से हिन्दी संस्थान इत्यादि के सहयोग सहित 10 कुलाधिपति /कुलपति सहित अन्य देशों के भाषा विशेषज्ञ के कर कमलों द्वारा l आपका हिन्दी जुड़वाँ
हरि राम भार्गव , हिन्दी शिक्षक, शिक्षा निदेशालय NCT दिल्ली
हेत राम भार्गव, हिन्दी शिक्षक, शिक्षा विभाग UT चंडीगढ़