🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
००००००००००००००००००००
शुभ संध्या वंदन गुरुवार शिरडी सांई०००००
🔔ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का संध्या वंदन.... नमस्कार स्वीकार करें🔔
🔅साईं नाथ के यह सभी मंत्र है महाचमत्कारी, हो जाते है साक्षात दर्शन🔅
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
गुरुवार के दिन साईं मंदिर में भक्त बाबा से विशेष कृपा की आस लेकर जाते हैं। गुरुवार के दिन अगर भक्त साईं बाबा के दरबार में जाकर इन विशेष मंत्रों में से किसी एक का जप भी पूरी श्रद्धा के साथ इतनी बार जप लेता है तो, कहा जाता है कि प्रसन्न होकर साईं नाथ सदगुरू अपने भक्तों को साक्षात दर्शन देते हैं। गुरुवार के दिन इस चमत्कारी साईं मंत्र का करें जप, साईं बाबा जीवन में भर देंगे खुशियां अपार।
इस दिन बाबा का ध्यान करने से मनचाहे कामों में आ रही बाधाएं शीघ्र ही दूर हो जाती है, भक्त का भाग्य संवर जाता है। गुरुवार के दिन साईं भक्त बाबा के दरबार शिर्डी सहित देश के अन्य साईं मंदिरों में जाकर अपने कष्टों से मुक्ति की कामना भी करते है। नीचे दिये गये 8 मंत्रों में से किसी एक को भी जपने पर साईं कृपा से सोई किस्मत का भाग्य जाग जाता है।
इन मंत्रों में से साईं मंदिर या अपने घर के पूजा स्थल पर ही बैठकर 551 बार जप करना है। जप करते समय घी का एक दीपक जलते रहना चाहिए।
1- ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो साईं प्रचोदयात
2- ॐ साईं गुरुवाय नम:।
3- ॐ शिर्डी देवाय नम:।
4- ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:।
5- ॐ अजर अमराय नम:।
6- ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा।
7- ॐ साईं राम।
8- ॐ साईं देवाय नम:।
उपरोक्त मंत्रो का जप निरंतर करना चाहिए...
जय जय जय शिरडी सांई की ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है आपको.....
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़