माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी गणेश चतुर्थी भी कहते हैं। इस दिन तिल चतुर्थी का व्रत किया जाता है। यह व्रत करने से घर-परिवार में आ रही विपदा दूर होती है, कई दिनों से रुके मांगलिक कार्य संपन्न होते है। इस साल संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन पड़ रहा है। ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ का आग्रह है चतुर्थी पर प्राथमिक उठकर सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर व्रत की तैयारी करें
8 जनवरी (बुधवार) - प्रदोष व्रत।
9 जनवरी(गुरुवार) - ईशान व्रत।
10 जनवरी (शुक्रवार)- स्नान-दान व्रत की पौषी पूर्णिमा। शाकम्भरी जयंती। पुख्याभिषेक। माघ मास स्नान प्रारम्भ। श्री सत्यनारायण व्रत।
11 जनवरी (शनिवार)- प्रयाग में त्रिवेणी या काशी के दशाश्वमेध घाट पर आज स्नान करना चाहिए।
12 जनवरी (रविवार) - स्वामी विवेकानंद जयंती।
13 जनवरी (सोमवार)- संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत। वक्रतुण्ड चतुर्थी श्री गणेश की एवं । लोहड़ी ...ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़