आज मंगलवार है महावीर का वार है जो भी सच्चे मन से ध्यावे उसका बेड़ा पार है आज मंगलवार है आज मंगलवार है दोस्तों मित्रों साथियों आप सभी को अनंत भगवान श्री राम भक्त हनुमान जी की तरफ से यह नव वर्ष का अंतिम दिन शुभ हो मंगलमय हो और आने वाले कल बुधवार में श्री गणेश से आप सभी के लिए प्रार्थना एवं कामना करते हैं कि आप के सभी कार्य श्री गणेश सिद्ध करें देवों में प्रथम स्थान रखने वाले श्री गणेश जी के ही द्वारा नववर्ष की स्थापना हो रही है-- अपने शुभ दिन बुधवार में श्री गणेश आप सभी के लिए आपके समस्त परिजनों के लिए खुशियो एवं हर्षोल्लास से भरा नव वर्ष आपको प्रस्तुत कर रहे हैं.... आपके दोस्तों मित्रों साथियों के लिए...एवं समस्त आपके परिजनों के लिए शुभ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ..... ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़... जय श्री राम जय बजरंगबली हनुमान... और यह है आज का शुभ पंचांग शुभ मंगलवार.....