लोग कहते है, की चाहने के लिए वजा चाहीए...
आप को चाहने के लिए मेरे पास जजबातो के सिवा और कुछ नहीं..
चाहत जताने के लिए जिस्म चाहिए
मेरे पास आप की यादों की बारात से ज्यादा और कुछ नहीं...
ना आप का जिस्म...
ना कोई हूश्न की भूख..
बडी पागल सी जिंद है... मेरे प्यार की
आप में खोके बर्बाद होने की..
सच कहू ये हसीन खवाब और खूबसूरत खयाल के अलावा मेरा प्यार और कुछ नहीं..
Ami patel