छोटी-सी बात
पत्नी सुबह-सुबह ऑफीस जाते अपने पति से.....
सुनिये...एक बात कहनी थी आपसे
अरे यार तुम भी ना...हाँ बोलो क्या बात है?
जी..... आप मुजसे कितना प्यार करते है?
पति गुस्से में ~ तो ये बात थी...!
जी नही बात ये है कि मैं आपको आपसे ज्यादा बेइंतहा महोब्बत करती हुँ। वो आज बहुत ही अजिब सा ख्वाब देखा था, तो बस पूछ लिया। ये आपका टिफीन शायद आपको देर हो रही है ऑफीस के लिये।
बाद में पति अपनी पत्नी कि आँखो के कोने में आये उन आँसु और उसकी खामौशी बस देखता रहा।