दुनिया की नज़रों में महान बनके समजदारी का पाठ देने वालो, अपनों की जिंदगी ध्वस्त करके बेफिकर जीने वालो, अपनों के सामने गुनाह करके दुनियां के सामने बेगुनाह घूमने वालो, बेनकाब होके एक रहस्यमय नकाब पहनने वालो , ये सारी खूबियां खुद में पाने वालो , कभी खुद एक जुल्म करके युह फिरने वालो, बस में होकर बेबस बनने वालो, हर समय दुनिया की नज़रों में बचके निकलने वालो, "हैदराबाद" घटना पर अपनी सहानुभूति दर्शाने वालो, कुछ तो शर्म करो अपनी राय जताने वालो! -ch@h@t