* न्याय या अन्याय*
आओ कहनी है मुझे कोई बात,
क्या सुनोगे तुम मेरे जज़्बात?
वही सुमसान रास्ता और वही डरावनी रातें ,
वही अजनबी लोग और वही नीच हरकतें।
हैदराबाद की थी वो डॉक्टर,
परिवार की थी वो एक्टर।
बन गया एक किस्सा
*प्रियंका* बनी उसका हिस्सा।
26 साल की थी वो गुड़िया
कहां उड़ गई वो परिवार की चिड़िया ?
किसने सोचा था ऐसा,
जान बचाने वाले के साथ भी होगा ऐसा।
कहां गई वो अभिलाषा? ,
जो थी लक्ष्मी और सरस्वती की परिभाषा।
कहां से आती है उन लोगों में हिम्मत?
जो नहीं समझते बेटियां की किंमत?
अगर हो मनुष्य तो कुछ ऐसा कर,
ताकि समझ सके वह कानून का डर।
जहां देखो वहां हो रहा है रेप,
जैसे फैला दिया समझ को इसे चेप।
वही कहता है जीवन नारी की रक्षा का,
यह सवाल है महिलाओं की सुरक्षा का ।
मोमबत्ती पकड़ने से मिलेगा न्याय?
या हर बार की तरह रह जाएगा अन्याय???
?*NIVYA KOTHARI*?
(?*NIVU JAIN*?)
Plz forward this msg to all group and all your friends??
Justice for PRIYANKA??