कभी-कभी अकेले में, मैं खुद से बातें करती हूंँ।
हे रंग कई इस प्रेम के, यह खुद से साझा़ करती हूंँ।
करती हूंँ जब जिक्र तेरा, तब थोडी सी चहकती हूंँ ।
तेरी आंखों की यह किरकिरी देखकर, बेवजह बहकती हूंँ।
कभी कभी अकेले में, मैं खुद से बातें करती हूंँ।
हो सुबह या शाम कोई, मैं खुद से पूछा करती हूंँ।
दिल की बात बताने में, मैं जाने किस से डरती हूँ।
कभी कभी अकेले में, मैं खुद से बातें करती हूंँ।
सुनती हूं जब नाम तेरा, तब फूलों सी महकती हूंँ।
देखें अगर कोई और तुझे, तो आग सी मैं दहकती हूंँ।
कभी कभी अकेले में, मैं खुद से बातें करती हूंँ।
मिलती नहीं जब तुझ मैं, तब ठंडी आहें भरती हूँ।
लो आज तुम्हारे सामने ही, इजहार -ए- मोहब्बत करती हूंँ।
कभी कभी अकेले में, मैं खुद से बातें करती हूँ।
है रंग कई इस प्रेम के, यह खुद से साझा़ करती हूंँ।❤
आशका शुकल "टीनी"