"तात्विक" विचारधारा...
"श्रद्धावान लभते ज्ञानम्"।श्रद्धायुक्त मनुष्य ज्ञान पाता है।हरेक कार्य में सफलता पाने के लिए श्रद्धा का होना अत्यंत आवश्यक हैं।श्रद्धा से ही बल हैं, शक्ति है, भक्ति हैं, जीत हैं।बिना श्रद्धा तो कोई कार्य संभव एवं सफल नहीं होता ।एकलव्य को गुरु मे भी श्रद्धा थी एवं अपने आप मे भी । इसलिए वो मिशाल बना ।