? शुभ प्रभात ?
?राधा माधव ?
*#ओस से लिखूं या अश्कों से लिखूं
मैं दिल की कहानी कैसे लिखूं ...!!
*#फुलों पे लिखूं या हाथों पे लिखूं
होंठो की ज़ुबानी कैसे लिखूं...!!
? है दिल की बातें, ?
यूँ तो बहुत कुछ कहना है,
बहुत कुछ सुनना है
इस कागज़ के एक टुकड़े पर
मैं अपनी कहानी कैसे लिखूं....!!
*तू बता दे मेरे #"माधव"#
में अपने दिल के जज़्बात कैसे लिखूं।।
✍️ श्री राधे.....