???Life is beautiful ??? .*हो सके तो मुस्कुराहट बांटिये,*
*रिश्तों में कुछ सरसराहट बांटिये।*
*नीरस सी हो चली है ज़िन्दगी बहुत,*
*थोड़ी सी इसमें शरारत बांटिये।*
*सब यूँ ही भाग रहे हैं दौलत के पीछे,*
*अब सुकून की कोई इबादत बांटिये।*
*ज़िन्दगी यूँ ही न बीत जाये परेशानियों में,*
*गीले शिकवों को कुछ तो राहत बांटिये!*?