कैसे बताऊं तुझे बात जीया की
जानू में तो जानू सारी चाल पिआ की
चैन मेरा लूटे लूटे
रत्तिया जगाए मुझे
सजना अनाड़ी बेईमान
सांसे हैं बहकी बहकी पागल अरमां मेरे
सोचु हर पल में छुलू भीगे ये लब तेरे
कैसी मुश्किल है यारा कहके ना
कह पाऊ
ऐसे नशे में दीवाना ना हो जाऊ
वक़्त मदहोश है मुझको ना होश हैं