धन के आधिपत्य के देवता कुबेर, के आशीर्वाद से
आपके पास धन - धान्य संचय हो
मृत्यु के देवता यमराज के आशीर्वाद से
आप अकाल मृत्यु के भय से मुक्त हो
महर्षि धन्वंतरि के आशीर्वाद से और उनके प्रकटोत्सव पर
सृष्टि का प्रत्येक प्राणी निरोगी हो।
इसी मनोकामना के साथ आप सभी को धनतेरस व त्रियोदशी की हृदय के असीमित भावों से शुभकानाएं।
- अभिषेक शर्मा