परिंदा ए दिल, बस उड़ान भर ले,
नील गगन की , आप सैर कर लें,
बेउम्मीद , मक्शद, रखकर दिल,
इतमिनान , आप रुहाना कर ले;
छूकर आसमां ए दिल, गजब का,
रुहानियत में, दिल कमाल कर ले;
अश्कों से भीगी , पलकें सज़ाकर,
शबनमी हाल ए दिल,तमाम कर ले;
आनंद गजब का, सुकुन मिल जाए,
जिंदगी में आप , इबादत कर ले;