हवा के भी पर नीकल आये है, समज़ लीजिए
मन की बात मन से, दिल के करीब करता है
बेमतलब तो नही, गुनगुनाता , है तराना ए दिल
रक्श करती वोह रुहसे, दिलके करीब करता है
उफान पर आई है उम्मीदें, जोश भरके दिल मे
राहे वफा चलते दिल से, दिलके करीब करता है
रुक मत जाना रास्ते से, ईबादत करते करते तुम
हकीकत में रास्ता हक़ से, दिल के करीब करता है
तदबिर से तकदिर बदलता है , बुलंद हौसला दिल
करतेे रहो ईबादत,दिलरुबा दिल के करीब करता है