दर्द बांटने का, हसीन मौका मिला है,
ज़ख्म से याराना, खबरदार मिला है ।।
वोह हाल ए मस्त, लब से बेबयान,
महोबतको पानेका ,रूआब मिला है।।
उल्फतकी रंगीनियो का , जाम भरके,
साकी तेरी नज़र का , पैगाम मिला है ।।
कैफियत तो बहाना है , झुमके रहेना,
वोह हुनर ए इश्क ,नजराना मिला है।।
आनंद गजब है, चमक-दमकती आंखें,
नूर ए नजर , रूहानी, दिलदार मिला है ।।
========================