जीवन मरण के इस कुंभ से मेरा जाना तय जो गया,
जीते जी गुरुजी के हाथो मेरा तर्पण तय हो गया
सुख और दुःख में मेरा ना बदलना तैय हो गया
जीते जी गुरुजी के हाथो मेरा तर्पण तय हो गया
हजारों जन्मों का मेरा फेरा सफल हो गया,
जीते जी गुरुजी के हाथो मेरा तर्पण तय हो गया
मोह माया के बादलों का बिखरना अब तय हो गया,
जीते जी गुरुजी के हाथो मेरा तर्पण तय हो
गया,
प्रभु में तेरा तू मेरा यह वादा मेरे प्रभुजी का सार्थक हो गया
जीते जी गुरुजी के हाथो मेरा तर्पण तय हो गया
प्रभुजी के चरणों में अर्पित होना अब तय हो गया,
जीते जी गुरुजी के हाथो मेरा तर्पण तय हो गया