भले ही खुद को बर्बाद कर लिया।
जा, आज मैंने तुझको आजाद कर दिया।
संभाल कर छिपा कर रखे थे जो
तेरे मैसेज नम्बर पिक्चर्स
आज मैंने वो सब डिलीट कर दिया
तेरे जाने के बाद जो शायद
मेरे जीने का सहारा थीं
जिन्हें देखती थी तन्हाई में
तुझे याद करने का एक मात्र सहारा थीं
देर से ही सही तुझे भुलाने का
आज मैंने आगाज़ कर दिया
जा, आज मैंने तुझको आजाद कर दिया
बहुत किया इंतजार तुम्हारा
और भी कर सकती थी
पर कोईआधार तो मिलता
प्यार नहीं तो नफ़रत करते
एक दिन प्यार में बदल देती
पर तुम कैसे मुझे भूल गए
जब कहते थे हो जान मेरी
हाथ छुड़ा कर तू भागा कब का
मैं ही पागल तुझे ढूढ रही
और आज खुद को आबाद कर लिया
जा, आज मैंने तुझको आजाद कर दिया
जो साथ किया मेरे तूने
क्या सच में मैं काबिल थी उसके
मैंने तो सिर्फ तुझे चाहा
क्या यही थी मेरी गलती
नहीं कहूँगी पछताएगा तू न कहूँगी तड़पेगा
बस तेरी ज़िन्दगी में वो मौका आए
जब तू बस मुझे याद करना चाहेगा।
आज तेरी कैद से मैंने खुद को भी आज़ाद कर लिया
जा,आज मैंने तुझको आजाद कर दिया।
भले ही खुद को बर्बाद कर लिया।
जा, आज मैंने तुझको आजाद कर दिया