तेरी पिक्चर्स नम्बर मैसेज
सब डिलीट कर दिया
तू ही बता तुझको कैसे
दिल से अपने डिलीट करूँ।
हुई है रात गहरी घनी अंधेरी
सता रही रह रह के क्यूँ यादें तेरी
काबू न हो रहा मेरे दिल पर मेरा खुद का
औ हालत बिगड़ रही न जाने क्यों मेरी
तू ही बता ओ हरजाई
मेरा क्या हाल कर दिया
तेरी पिक्चर्स नम्बर मैसेज
सब डिलीट कर दिया
तू ही बता तुझको कैसे
दिल से अपने डिलीट करूँ।
यकीन नहीं होता कि तड़पती हूँ मैं तेरे लिए
तरस भी न खाता तू न जाने क्यों मेरे लिए
मैं पगली सी बावली क्यूँ आज भी तुझे ढूढ रही
जबकि हूँ कुछ न बचा हमारे बीच अब हमारेलिए
फिरभी मैंने खुद को
बर्बाद कर लिया
तेरी पिक्चर्स नम्बर मैसेज
सब डिलीट कर दिया
तू ही बता तुझको कैसे
दिल से अपने डिलीट करूँ।