गलती ही तो पूछ रही थी
जाने से पहले मेरा अपराध बता कर जाते
और जाते जाते जब चले ही गए तो
अपनी यादें भी मिटा कर जाते।
यादें अपनी मिटाने के बाद
तुम और भी खुश हो जाते
वर्ना याद करूंगी जब जब तुझको
तुम मुझको भूल न पाते।
दिल मेरा आज रो रहा
तड़प अज़ीब सी हो रही
क्यों आ आ कर तेरी यादें
मुझे कतरा कतरा मार रही।।
गर्व मुझे आज हो रहा
कि बस मेरा प्यार ही सच्चा था
तू जिस प्यार की दुहाई देता था
वो छोटा जिद्दी बच्चा था।।