अब उसे मेरी जरूरत नही लगती
उसने कहा मै खूबसूरत नहीं लगती ,
शायद, अब उसे मेरी जरूरत नही लगती।
डूबना चाहता था वो इन मासूम आँखोमे मेरी, क्या उसे अब ये गहेरा समुंदर नहीं लगती,
या , शायद, अब उसे मेरी जरूरत नहीं लगती।
कहेता था कि गुजार सकता हूं सारी उम्र , तेरी जुल्फों तले सो कर, क्या इन जुल्फों में अब उसे घनी छाव नहीं लगती,
शायद अब उसे जरूरत नहीं लगती।
उसने कहा मै खूबसूरत नहीं लगती ,
शायद, अब उसे मेरी जरूरत नहीं लगती।