' विश्व डाक दिवस ' पर सभी को हार्दिक शुभकामनायें
- जो ख़त हाथों से लिखने में मज़ा हैं वो कहां आज मोबाइल के टचपेंड मेंं मिलता हैं, जिसमें अपनेपन कीं भावना और स्नेह कलम से साफ़ साफ छलकती है, जो मन और ह्रदय को छू लेता है । जो दूर दराज रिश्तों में जान में जान फूक देता है । वो ख़त परस्पर संबंधों में प्राण वायु साबित होता हैं । लेकिन आज सोश्यल साइटने रिश्तों को सिर्फ कहने के कातिर मतलबी औंर स्वार्थी बना दिया है ।।