जुदा होके हमसे क्या जी लोगे तुम। पल पल तुम्हे याद सतायेगी। हकीक़त से तुम कहाँ भागे जाते हो। तन्हाई तुम्हे जीने न देगी। झुठा सही प्यार तुमने भी किया था। वो दिल्लगी तुम्हे सोने न देगी। तुम्हे क्या पता कैसे तड़पते रहे हम। हमारी प्रेमवाणी तुम्हे रुलायेगी। कभी किसीका दिल यु तोडा नही करते। टुटे दिल की धड़क़न तुम्हारे कानों में गुंजेगी। कभी न कभी पछतावोगी तुम। लौटने का तुम्हारी ये आँखे इंतजार करेगी।