बड़ी देर कर दी तुमने आने में।
दीयें में तेल अब कुछ बुँद बाकी।
पायल उतार दी, कंगन उतार दिये, साँसे क्युँ कान में फुसफुसा रही है।
फुरसत आजकल रहती नही,
बगलवाले कमरे में बेटा जाग रहा है।
बेटी को सुबह जल्दी उठना है।
तुम्हे भी तो अक्सर देर हो जाती है।
बातें तुम्हारी सारी समझ ली।
थकेहारे जी को बाहों में लेलू।
पके बालों को थोडा सहला लू।
प्यार ही तो है, जो उम्रसे परे है।