Matrubharti पर मेरी रचनाओं को अब तक 25000 Downloads मिल चुके हैं। इसमें मेरी पिछले धारावाहिक उपन्यासों 'तुम मिले' 'कहाँ गईं तुम नैना' 'हिमाद्रि' की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
उम्मीद है आने वाले धारावाहिक जासूसी उपन्यास 'गुमशुदा की तलाश' व 'स्टॉकर' को भी पाठक ऐसे ही प्यार देंगे।