बरसो बाद तो यह दिल होश में आया है , किसी के प्यार में यह बरसो रोया है । पर अब दुनिया को देखने का नजरिया जो बदला हमने , फिर यह किसी के प्यार में तड़पने लगा है दिल । सब एक जैसे नहीं होते यह किसी अपने ने बताया है । फिर यह दिल प्यार के राहो में निकला है आज ।