कभी तुम हमारी शहर में आना। यहाँ आशिकों के मेले लगे हुवे है। यहाँ हमारी हुस्न पर जान देनेवाले मिलेंगे। यहाँ दोस्ती का गला घोटनेवाले मिलेंगे। यहाँ नज़रानों की बौछार होती है। यहाँ नजरोंकी टकराव होती है। पर सच्चा प्यार तो नसीब से मिलता है। सही वक्त हो तो तुम जैसा अजीज मिलता है।