मरे प्यारे मुस्लिमभाई
आपकी धार्मिक आस्था का मै बड़ा फैन हु, मुज़े हरदम लगता है की मै भी आपकी तरह मेरे धर्म का पालन करु ।
आज बकरी ईद है, अल्लाहके दरबारमे कोई भेदभाव या उंचनीच नही होती, सिर्फ अमन और प्यार होता है। अल्लाह को बकरेभी इतने प्यारे है, जितने इन्सान। उसके लिए दोनो बराबर है। आज सिर्फ नासम्जिकी वजह से लाखो बकरे काटे जाएंगे। कया अल्लाहको ये मंजूर होगा? अल्लाहके दिलमे सिर्फ प्यार ही है वोह बकरे काटनेसे खुश होगा या नाराज ?
अगर बकरे काटनेसे खुदा खुश होता तो जन्नत कसाईओ से भरी होती।
अगर कुर्बानी ही देनी है तो अपने कोइ प्यारे व्यसन की कुर्बानी दिजीये और मैं दावे से कहेता हु, अल्लाह के दरबारमे वोह जुरर कबूल होगा।
अगर आपको ये बात सही लगती है तो उसका अमल किजीये और यह पैगामको forwad किजीये। शुक्रिया। खुदा हाफिज ??