तब कोन जानता था कि कोन है हम , एक अलग सी ही शक्सियत थी हमारी । हम खुद भी नहीं जानते थे खुद को की करना क्या है अपनी ज़िन्दगी मैं । फिर दिशा भी मिली और रास्ता भी , सफर इतना भी आसान नहीं था । पर अगर दिल में कुछ करने का जसबा हो तो हर राह भी आसान हो जाती है । आज नाम भी है और पहचान भी है , अच्छा लगता है एक नए मैं से मिलकर ।