चेहरे
------------
दुनियां की भीड़ में कई चेहरे अंजाने मिले l
कुछ जाने पहचाने तो कुछ अपने बेगाने मिले ll
कुछ चेहरों के पीछे भी चेहरों पर चेहरे मिले l
कुछ हँसमुख से सुहाने तो कुछ गमगीन मिले ll
कुछ उजले कुछ काले कुछ सावले से मिले l
कुछ मन के काले तो कुछ दिल के दिलवाले मिले ll
- Rj Krishna