मेरा उसका साथ है जैसे कोई खिलती सी कली , वो पहली बारिश की बूंद । वो बहाडो पर जाकर वो टप्री पर चाय पीना , वो बिन कहे ही एक दूसरे की बाते समझना । वो दूर होकर भी एक साथ होना , वो देर तक एक दूसरे को ख्वाबों मैं मिलना । वो छोटी - छोटी बातो में एक दूसरे का साथ डूंडना कुछ ऐसा है हमारा रिश्ता ।