हम मुस्कुराते रहे, लोगो को लगा सब ठीक है । सब ने कहा कि दर्द क्या होता है यह तुमको कैसे मालूम होगा तुम्हारी ज़िन्दगी में तो सब सही है । सब ने हमारी हसी देखी उसके पीछे का कभी दर्द नहीं देखा या शायद हमने ही कभी दिखाया नहीं । हमको लगा हम तो दुखी है ही , ऑरो को क्यो दुखी करना।