जब भी कभी मेरी याद आएगी ना तो फिर कभी रोन मत,क्युँकि में तुम्हारी आँखो में एक भी आँसू नही देख सकता । में चाहता हू तुम जहा भी रहो हमेशा खुश रहो, अगर तुम मेरे साथ नहीं रहतीं तो क्या हुवा तुम्हारी यादें तो हमेशा मेरे साथ रहती है । मेने पहले भी कहा था ओर आज भी कह रहा हूँ कि यह दिल तुम्हारा था तुम्हारा है ओर तुम्हारा ही रहेगा..