जब भी समय मिलता ।
मैं अपने परिवार को देता ।
परिवार है जिम्मेदारी ।
यह फर्ज निभाना जरुरी।।
जब भी समय मिलता ।
मैंअपने समाज को देता ।
समाज के प्रति दायित्व ।
इस दायित्व का है महत्व ।।
जब भी समय मिलता ।
मैं अपने देश को देता ।
देश के प्रति कर्तव्य ।
इस कर्तव्य का है महत्व ।।
परिवार,समाज या हो देश ।
जीवन मैं समय यही उद्देश्य ।
अपने समय का महत्व जानो ।
अपने मुलभुत दायित्व को पहचानो ।।