मेरे कहानी संग्रह मेरी जनहित याचिका एवँ अन्य कहानियाँ पर एक परिचर्चा का आयोजन बीते दिनों भारतीय जर्नलिस्ट परिषद् और अनुभूति संस्थान ने किया था.
इस दौरान m
इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया ने मुझ से मेरे रचनाकर्म और उपरोक्त कहानी संग्रह के विषय में बातचीत की.
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष आदरणीय श्री शिवमूर्ति जी एवँ श्री हरिचरण प्रकाश जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
??
श्री शिवमूर्ति जी एवं श्री हरिचरण प्रकाश जी