तुम नहीं जानते कितना दर्द है गहरा दिल मैं , शायद कभी बताया ही नहीं किसी को की क्या राज है दफन इस सीने मैं । बदलते वक़्त और इंसान को देखकर सोचा थोड़ा खुद भी बदला जाए जीवन मै । फिर क्या था एक नए मैं ने जन्म लिया इस जीवन मैं , कुछ तो अलग था कुछ तो नया था इन सब मैं । जो मैं बरसो से ना कर पाए वोह कर गई इस छोटे से जीवन मैं ।